November 24, 2024
IMG_20210323_192017

कोटपुतली:- ग्राम नृसिंहपुरा के शहीद श्रवण सिंह तंवर स्मारग पर मंगलवार को शहीद दिवस पर समाजसेवी रतनलाल शर्मा द्वारा श्रद्धाजंलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भगतसिंह राजगुरु सुखदेव अमर रहे ,भारत माता की जय हो के नारे लगाये गये। इस दौरान समाजसेवी रतनलाल शर्मा ने कहा कि 23 मार्च 1931 के दिन भारत मां के वीर सपूत सरदार भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को अंग्रेजों ने फांसी पर लटका दिया था, भगत सिंह को लाहौर षड्यंत्र में फांसी दी गई थी।

ये वीर शहीद हम सब के लिए आर्दश है और हर हिंदुस्तानी में मर मिटने का जज्बा है जो हमारे देश को महान बनाता है। हम सबको भाईचारे के साथ एक रहकर देश सेवा और समाज सेवा का कार्य करना चाहिए। इस मौके पर देवता सरपंच रामनरेंद्र शर्मा, रायकरणपुरा सरपंच राजबाला सोनी, पूर्व सरपंच सुरेश तंवर, ब्रह्मानन्द गौड़, बृजपाल, रामावतार सिंह, राधेश्याम शर्मा, सवाई सिंह, अन्नू कंवर, सुमन कवर, शहीद की वीरागंना गायत्री, प्रहलाद जांगिड, सुरेंद्र शर्मा, हिमांशु, इतरो बाई, रतिदेवी, जानकी देवी आदि लोग मौजूद रहे।

Tehelka news