धाैलपुर में चल रही वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ का शेड्यूल खत्म हो चुका है। गुरुवार को शूटिंग खत्म करके धौलपुर से जयपुर जाते वक्त एक्टर रणदीप हुड्डा की गाड़ी को पुलिस ने रोक लिया। दरअसल, उनकी कार के ड्राइवर ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी। इसलिए आरटीओ इंस्पेक्टर विजय कुमार ने गाड़ी को रुकवाकर कागज चेक किए। इसी दाैरान एक्टर रणदीप हुड्डा भी गाड़ी से बाहर आ गए।
कार से उतरकर रणदीप हुड्डा ने आरटीओ इंस्पेक्टर से बात की। बाद में इंस्पेक्टर ने रणदीप हुड्डा से कहा कि आप ड्राइवर से कहिए कि गाड़ी चलाते वक्त सीट बेल्ट जरूर बांधे। इस दौरान रणदीप हुड्डा को देखकर आसपास के लोग फोटो खींचने लग गए। बाद में आरटीओ इंस्पेक्टर से हाथ मिलाकर एक्टर रवाना हो गए। इस दौरान उन्होंने ड्राइवर से सीट बेल्ट बांधकर ही गाड़ी चलाने की बात कही।
बता दें कि धाैलपुर में चंबल के बीहड़ में वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश की शूटिंग 12 मार्च से चल रही थी। बुधवार काे लास्ट सीन हाेने के बाद फिल्म के सभी कलाकार और क्रू मेंबर जयपुर रवाना हाे गए हैं।
तहलका डाॅट न्यूज (सौरभ महेरे)