September 27, 2024

कोटपुतली -पावटा कस्बे के निकटवर्ती ग्राम रघुनाथपुरा में किसान सेवा केन्द्र का भवन नहीं होने के कारण इसका संचालन एक निजी दूकान में किया जा रहा है। पूर्व भाजपा आईटी सेल सह संयोजक सन्दीप सनवाल ने बताया की जब से रघुनाथपुरा में किसान सेवा केन्द्र संचालित हुआ है तभी से इसका भवन नहीं बनाया गया है।सनवाल ने बताया कि किसानों की मिंटिग होती है तो किसान एक साथ बैठ नहीं पाते हैं। रबी व खरीफ की फसलों के बारे में किसान कृषि पर्यवेक्षक से बीजों व रोगों के उपचार की जानकारी भी भीड़ के कारण खड़े होकर लेनी पड़ती है।सहायक कृषि अधिकारी जयप्रकाश यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि पंचायत से भूमि का पट्टा जारी हो गया है और सहायक निदेशक कृषि विस्तार शाहपुरा को अवगत करवा दिया गया है कि जल्द ही भवन निर्माण करवा दिया जायेगा।कृषि पर्वेक्षक मुकेश कुमार शर्मा ने कहा कि किसानों की समस्या को देखते हुए कृषि सेवा केन्द्र के भवन का निर्माण शीघ्र करवा दिया जायेगा।