जयपुर-शहर के प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक चिकित्सक प्रतीक गोयल ने संतोकबा दुर्लभजी हॉस्पिटल में 72 वर्षीय पिता एवं 54 वर्षीय पुत्र का एक साथ घुटनों का प्रत्यारोपण किया।
डॉक्टर गोयल ने बताया कि ऑपरेशन करने के समय पता चला कि इनके घुटने काफी क्षतिग्रस्त हो गए थे। और एक पैर टेढ़ापन लिए हुए था। इसके कारण नीचे की हड्डी में गड्ढा हो गया था। डॉक्टरों ने इस गड्ढे को बोन ग्राफ्टिंग के द्वारा भरकर जोड़ की सतह तैयार कर इस पर कृतिम जोड़ फिक्स कर ऑपरेशन प्रक्रिया पूरी की गई।