November 24, 2024
IMG-20210314-WA0003

जयपुर-राजस्थान पुलिस की वर्दी पर बड़ा धब्बा लगा है। आज जयपुर में पुलिस अफसर द्वारा रिश्वत में युवती से अस्मत मांगने के मामले में एसीबी के द्वारा गिरफ्तार किया गया।
बताया जा रहा है कि बलात्कार केस की जांच के बहाने आरोपी अफसर 30 वर्षीय पीड़िता को बार-बार केस के जांच के बहाने ऑफिस बुलाता था पहले उसने जांच के लिए रिश्वत मांगी लेकिन बाद में पीड़िता से अस्मत मांग कर उसे परेशान करना शुरू कर दिया परेशान होकर पीड़िता ने एसीबी से पूरे मामले की शिकायत की।
एसीबी के डीजी बीएल सोनी ने बताया कि पकड़े गए आर पी एस अफसर का नाम कैलाश बोहरा है। और वह जयपुर शहर पूर्व जिले की महिला अत्याचार अनुसंधान में बतौर प्रभारी सहायक पुलिस आयुक्त तैनात है।
6 मार्च को पीड़िता ने कैलाश बोहरा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी और बताया था कि उसने जवाहर सर्किल थाने में एक युवक अन्य लोगों के खिलाफ बलात्कार धोखाधड़ी सहित तीन मुकदमे दर्ज करवाएं थे। इन मुकदमों की जांच महिला अत्याचार अनुसंधान यूनिट में एसीपी कैलाश बोहरा कर रहे थे।
15 दिन पहले मुकदमा में कार्रवाई के लिए रिश्वत में रुपए मांगे फिर अस्मत। आज ऑफिस में जांच के लिए बुलाया फिर कमरा बंद कर छेड़छाड़ शुरू कर दी एसीबी की जयपुर देहात के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम लाल वर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। और आज युवती को कैलाश बोहरा ने डीसीपी कार्यालय में स्थित अपने सरकारी ऑफिस में बुलाया रविवार को छुट्टी होने की वजह से आज स्टाफ मौजूद नहीं था। युवती को अंदर बुला कर दरवाजा बंद कर लिया तब एसीबी की टीम ने कैलाश बोहरा को महिला के साथ आपत्तिजनक हालात में रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Tehelka.news