November 24, 2024
IMG-20210219-WA0008

अजमेर- तीर्थ नगरी पुष्कर में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ शुरू कोरोना काल के लंबे अरसे बाद इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं पुष्कर के गौतम आश्रम में होगी श्रीमद् भागवत कथा तीर्थ नगरी पुष्कर में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन शुरू आज 18 फरवरी से 25 फरवरी माघ शुक्ला सप्तमी से त्रयोदशी तक किया जा रहा हैगाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा शुरू हुई जो विभिन्न मार्गो से होती हुई गौतम आश्रम पहुंची तीर्थ नगरी पुष्कर के गौतम आश्रम में प्रतिदिन 10:30 से अपराह्न 3:00 बजे तक व्यासपीठ से महामंडलेश्वर स्वामी श्री जगदीश पुरी महाराज श्री अमर जान निरंजनी आश्रम शकरगढ़ भीलवाड़ा द्वारा भागवत कथा का रसपान कराया जाएगा कथा आयोजक श्रीमती सुषमा शर्मा पत्नी बृजेश शर्मा निवासी हरिभाऊ उपाध्याय नगर अजगर ने सभी भक्तगण को कथा का श्रवण हेतु सादर आमंत्रित किया विशेष ज्ञातव्य वृंदावन धाम की प्रकांड विद्वान पंडित मंडली द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का मूल स स्वर सामूहिक पारायण प्रातः 6:00 से 10:00 बजे तक प्रतिदिन सुंदरकांड पाठ दिनांक 20 फरवरी समय 7:30 बजे से भजन संध्या दिनांक 21 एवं 24 फरवरी समय 7:30 बजे से छप्पन भोग झांकी दिनांक 24 फरवरी को होगी ।

तहलका.न्यूज़ जे पी शर्मा