September 27, 2024

जयपुर- अभिभावक एकता आंदोलन राजस्थान की समन्वय एवं समाधान समिति ने राज्य सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से मिल उन्हे राजस्थान के 70 लाख अभिभावको के दर्द को बयां किया।

समिति के संयोजक ललित सांचोरा एवं आंदोलन के संयोजक मनीष विजयवर्गीय ने खाचरियावास से कहा कि फीस जमा करवाने के दबाव के चलते हाल ही हैदराबाद में कक्षा 10 की छात्रा एवं भोपाल के संजय कुमार द्वारा आत्महत्या किये जाने के समाचार स्पष्ठ करते है कि ये मामला अतिसंवेदनशील है, राजस्थान के लाखों अभिभावको के साथ साथ बच्चे भी चिंतित एवं परेशान है। अभिभावको की मुख्यमंत्री एवं सरकार से उम्मीद एवं माग है कि वे पहल करते हुवे विधान सभा मे शीघ्र नियम या कानून बनाये, रास्ता निकाले जिससे अभिभावको को राहत मिले इस पर खाचरियावास ने कहा कि “सरकार चाहती है कि अभिभावको पर कोई दबाव नही पड़े, आप निश्चिन्त रहे, मुख्यमंत्री से बात कर समस्या का बेस्ट समाधान निकलवाएंगें”

मीडिया प्रभारी शेर सिंग सिंगोद एवं नवीन भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय वैश्य युवा महासम्मलेन के अध्यक्ष विष्णु जायसवाल ने कहा कि स्कूल प्रबंधन फीस ना जमा करवाने पर परीक्षा में ना बिठाए जाने का कह कर दबाव डाल रहे है, प्रवेश पत्र नही जारी कर रहे इस लिए बच्चे अवसाद में है, इस अवसर पर अभिभावक प्रतिनिधि नरेंद्र मारवाल, पीयूष जैन, राजकुमार शर्मा, नितिन भगेरिया आदि उपस्थित रहे।

Tehelka.news