November 24, 2024
IMG-20210202-WA0006

जयपुर-दौसा के पूर्व एसपी मनीष अग्रवाल को एसीबी ने आज गिरफ्तार कर लिया। मनीष अग्रवाल पर दौसा एसपी रहते हुए हाईवे बना रही कंपनी को डरा धमका कर 38 लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप है।
एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि मनीष अग्रवाल के घर की भी तलाशी ली जा रही है। हाईवे निर्माण कंपनी से रिश्वत लेने के मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है।
एसीबी ने जब इस मामले की जांच की तो दलाल नीरज मीणा और एसपी के बीच बातचीत के सबूत मिले। इसके बाद एसीबी ने आईपीएस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच में दलाल और एसपी के बीच की बातचीत के सबूत भी मिले इसके साथ ही दोनों के बीच रुपए के लेनदेन के सबूत भी प्राप्त होने पर मामले की पुष्टि होने के बाद एसीबी ने आज मंगलवार को आईपीएस को गिरफ्तार कर लिया।

Tehelka.news