November 24, 2024
IMG-20210124-WA0007

गंगापुर ( दिनेश चौहान )- भारत विकास परिषद शाखा गंगापुर द्वारा आज राष्ट्रीय बालिका दिवस पर “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान” के तहत कार्यक्रम “नन्ही परियों का स्वागत” का इस माह का कार्य आज किया गया।
इसके अंतर्गत वहां उपस्थित सभी 11 प्रसूताऑ को ऊपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया तथा उनके शिशुओ के लिए पोशाक व फल, बिस्किट हैंड सैनिटाइजर,ग्लव्स, फेस मास्क महिला सदस्यों की तरफ से उपहार में दिए गए।
सभी प्रसूताओं को गुड और गोला (नारियल) का भी वितरण किया गया।
अस्पताल में प्रसुताओ के साथ आई 06 बालिकाओं को बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत नोटबुक पेंसिल रबड़ स्टेशनरी चॉकलेट्स एवं फल बिस्किट का वितरण भी किया गया।
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर भाविक महिला सदस्यों द्वारा “मुस्कुराहट” कार्यक्रम का पुनः प्रारंभ किया । इस कार्यक्रम के अंतर्गत कच्ची बस्ती में जाकर वहां पर उपस्थित सभी नन्ही मुन्नी छोटी बड़ी बालिकाओं के साथ केक काटा गया तथा वहां उपस्थित सभी बालक बालिकाओं को केक, वेफर्स ,बिस्किट, चॉकलेट एवं 21 छोटी बालिकाओं को पोशाक उपहार स्वरूप देकर राष्ट्रीय बालिका दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाया गया
बस्ती वालों को भाविप महिला सदस्यों द्वारा कोरोना महामारी के प्रति जागरूक व सतर्क रहने का संदेश दिया गया।
इस उत्सव मे महिला प्रमुख पूजा लोहिया सदस्य प्रदीप दाधीच श्रीमती दीपिका सोनी, श्रीमती मीना वैष्णव श्रीमती रीना समदानी श्रीमती, सीमा समदानी, श्रीमती निशा समदानी ,श्रीमती स्नेहलता खींची उपस्थिति थे।

Tehelka.news