गंगापुर ( दिनेश चौहान )- भारत विकास परिषद महिला एवं बाल विकास द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बालिका सप्ताह जो कि 16 जनवरी से 24 जनवरी 2021 किया जा रहा है, इस सप्ताह के तहत भारत विकास परिषद,गंगापुर शाखा द्वारा आज तीसरा कार्यक्रम भरक गाँव की राजकीय माध्यमिक विद्यालय व गंगापुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके वंदे मातरम गीत से की गई
राजकीय माध्यमिक विद्यालय भरक की नवीं व 12वीं कक्षाओं की जरूरतमंद बालिकाओं को ऊनी वस्त्र वितरित किए गए ।
सभी बालिकाओं को परिषद परिवार की सदस्य श्रीमती दीपिका जी सोनी द्वारा एनीमिया रोग के बारे में जागरूक किया गया ।
महिला प्रमुख पूजा लोहिया ने सभी बालिकाओं को भारत विकास परिषद महिला एवं बाल विकास द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बालिका सप्ताह उड़ान की जानकारी प्रेषित की तथा ममता जी जीनगर द्वारा सभी बालिकाओं को भारत विकास परिषद संस्था का परिचय करवाते हुए उन्हें परिषद् के पांच सूत्रों संपर्क संयोग संस्कार सेवा व समर्पण का महत्व बताया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया
कार्यक्रम मे लाभांवित कुल बालिकाओं की संख्या 40 रही। इस उत्सव में महिला प्रमुख पूजा लोहिया , दीपिका सोनी , सुनीता लोसर , निशा समदानी , ममता जीनगर की उपस्थिति रही ।