November 24, 2024
IMG-20210118-WA0010

गंगापुर ( दिनेश चौहान )-विकास अधिकारी पंचायत समिति सहाड़ा डाॅ0 सुमन अजमेरा ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग जयपुर के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन-योजनान्तर्गत द्वितीय फेस अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा निर्धारित वार्षिक कार्य योजना एआईपी 2020-21 अनुसार एसएलआरएम गतिविधियों के क्रियान्वयन के माध्यम से ओडीएफ प्लस ग्रामों के रूप में विलेज सैक्शन मैप एवं डीपीआर तैयार 1 दिवसीय पंचायत समिति स्तर पर कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि जिला प्रमुख भीलवाड़ा बरजीदेवी भील व अध्यक्षता प्रधान पंचायत समिति सहाड़ा मांगीदेवी भील के सानिध्य में आयोजित की गई।
इस कार्य हेतु प्रत्येक ग्राम के लिए ग्रामीण सहभागिता नियोजन पी0आर0ए0 दल (जिसमें आवश्यक रूप से सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, सहायक अभियन्ता, पंचायत प्रसार अधिकारी, कनिष्ठ अभियन्ता व कनिष्ठ तकनीकी सहायक शामिल हुए) के द्वारा ग्राम में प्रस्तावित प्रत्येक स्वच्छता गतिविधि यथा कचरे एवं गंदे पानी के स्त्रोत, निस्तारण, कचरे के ढेर, ठहरा पानी, नाली ढलान एवं स्वच्छता परिसम्पतियों (सोख्ता गड्ढा, मैजिक पिट, लीचपिट, नालियां, कम्पोस्ट पिट, सामुदायिक मैजिक पिट, संसाधन पुनः प्राप्ति केन्द्र (आर0आर0सी0) आदि का आंकलन एवं चिन्हिकरण कर मय जियो टैग (कैमरा स्टाप ऐप से) के0एम0एल0 फाईल के माध्यम से गुगल प्रो0 में अंकन किया जाना है। इसके बाद ही उसी गांव की एसएलआरएम डीपीआर भी तैयार की जावेगी।
इस कार्यक्रम में विकास अधिकारी पंचायत समिति सहाड़ा डाॅ0 सुमन अजमेरा, सहायक अभियन्ता पंचायत समिति सहाड़ा कृष्णगोपाल शर्मा, सहायक कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार, सहायक विकास अधिकारी शिवप्रसाद शर्मा, कनिष्ठ अभियन्ता नरेश सेन, ब्लाॅक खण्ड समन्वयक श्यामलाल भील, कनिष्ठ तकनीकी विक्रम सिंह, रेहान अली, समस्त सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी एवं प्रशिक्षित शिवहरे आदि उपस्थित थे।

Tehelka.news