गंगापुर ( दिनेश चौहान )-आज देश भर में कोविड वेक्सिन का शुभारंभ हुई। उसी के तहत आज सीएचसी गंगापुर पर स्थापित कोविड वेक्सिन सेंटर पर सबसे पहले डॉक्टर छैलबिहारी सविता चिकित्सा अधिकारी प्रभारी ने लगवाया,उन्होनें कहा कि किसी को डरने कि जरुरत नहीं है,सभी से अपील की सभी हेल्थ वर्कर बिना किसी संकोच के लगवाये व टीका लगाने के बाद भी कोरोना गाईड लाईन कि पालना करना जरुरी हैं जिसमे मास्क लगाना व दो गज कि दूरी जरूर रखें।
उपखंड अधिकारी विकास पंचौली ने भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उनके साथ में 9 और कर्मचारीयो व अधिकारीयो ने जिसमें डॉक्टर शरद नलवाया ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी , महावीर प्रसाद,हरिवल्लभ शर्मा,जितेन्द्र मारू,मनीषा जीनगर,डॉक्टर हरबंस कौर,डॉक्टर मेगा सामरिया ,मोल्लमा टीपी,सुनीता,डॉक्टर सविता मोर्य आदि ने टीका लगवाया व सभी से आग्रह किया कि ये अपने फायदे के लिये लगाया जा रहा है सभी को निसंकोच टीका लगवाने
है।
इसके पहले इस वेक्सिन सेंटर पर 130 खुराक टीका की प्राप्त हुई वेक्सिनेटर में माया शर्मा,नूर मौहम्मद, प्रभारी डॉक्टर राजेन्द्र मोर्य ने कहा कि जिसके भी आज टीका लगाया वो सभी नॉरमल थे किसी के कोई परेशानी नहीं हुई।