जयपुर-म्हारे घरा पधारो संस्था परिवार द्वारा मानसरोवर में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि हाथोज धाम के स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस अवसर पर स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने कहा कि नाम कीर्तन और भजन मन चित्त को तो शांति प्रदान करता ही है। परमात्मा का नाम लेने से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है।
स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने कहा कि “बिनु सत्संग विवेक न होई” “राम कृपा बिनु सुलभ न सोई”परमात्मा का नाम लेने से व्यक्ति संकटों से निकलकर विजयी होता है। उसी का परिणाम है कि 2020 में जानलेवा कोरोना संक्रमण के बाद भी जो व्यक्ति 2021 में प्रवेश कर पाया वह उसके सत्कर्म, सेवा, भजन का ही प्रताप है।
इस अवसर पर संस्था परिवार के सदस्य रतन कट्टा और कार्यकारिणी के सदस्यों ने हाथोज धाम के स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज का श्रीफल शाॉल दुपट्टा उढा कर अभिनंदन किया।