November 24, 2024
तहलका.न्यूज़

राजस्थान की गहलोत सरकार ने एक बार फिर अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है.गहलोत सरकार ने सोमवार देर रात 21 आईएएस, 56 आईपीएस व 28 आईएफएस समेत कुल 105 अफसरों के तबादले कर दिए। इसमें 3 कलेक्टर, 5 रेंज आईजी और 14 जिलों के एसपी शामिल हैं.

आईएएस का हुआ तबादला:

1- अनुसार सुधांशु पंत को अतिरिक्त मुख्य सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जल विभाग राजस्थान जयपुर लगाया गया है.

2- नवीन महाजन को प्रमुख शासन सचिव जल संसाधन विभाग राज्य जल संसाधन आयोजना विभाग एवं इंदिरा गांधी नहर विभाग राजस्थान जयपुर लगाया गया है.
3- मुद्दा सिन्हा को शासन सचिव कला साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं महानिदेशक जवाहर कला केंद्र राजस्थान जयपुर लगाया गया है.
4 – मंजू राजपाल को शासन सचिव पंचायती राज आयुक्त पंचायती राज राजस्थान जयपुर लगाया गया है.
5- आशुतोष ए टी पेडनेकर को शासन सचिव उद्योग लघु एवं मध्यम राजकीय उपक्रम अप्रवासी भारतीय नई दिल्ली, मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर एवं विशेष अधिकारी भिवाड़ी विकास प्राधिकरण, शासन सचिव योजना एवं प्रवासी भारतीय एवं निवेश संवर्धन एवं प्रबंध निदेशक एवं पदेन आयुक्त डीएमआईसी जयपुर लगाया गया है.
6 – पूर्ण चंद्र किशन को शासन सचिव ग्रामीण विकास एवं आयुक्त जीएस एवं निदेशक स्वच्छता पंचायती राज स्वायत शासन विभाग जयपुर लगाया गया है.
7- गजानंद शर्मा को आयुक्त एवं शासन सचिव निशक्तजन राजस्थान जयपुर लगाया गया है.
8 – सुरेश चंद गुप्ता को शासन सचिव आयुर्वेदिक एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग जयपुर लगाया गया है.
9- दिनेश कुमार यादव को शासन सचिव सामान्य प्रशासन मंत्रिमंडल सचिवालय संपदा स्टेट मोटर गैराज एवं नागरिक विभाग एवं पदेन चीफ ऑफ प्रोटोकॉल एवं महानिदेशक लगाया गया हैनागरिक उड्डयन प्रशासन सचिव खेल युवा मामलात विभाग जयपुर लगाया गया है.
10 – सुरेश चंद गुप्ता को प्रबंध निदेशक राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड जयपुर लगाया गया है.
11- यज्ञ मित्र सिंह देव को आयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर लगाया गया है.
12 – सांवरमल वर्मा को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट चूरू लगाया गया है.
13 – डॉक्टर सोहन लाल यादव को आयुक्त विभाग विभागीय जांच जयपुर लगाया गया है.
14 – मेघराज सिंह रतनू को निर्देशक उद्यानिकी राजस्थान जयपुर लगाया गया है.
15 – राजेंद्र विजय को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बारां लगाया गया है.
16 – हरिमोहन मीणा को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट झालावाड़ लगाया गया है.
17- निकयाने गोहएन को प्रबंध निदेशक राजस्थान पर्यटन विकास निगम जयपुर लगाया गया है.
18- गांवड़े प्रदीप केशवराव को प्रबंध निदेशक राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम राजस्थान जयपुर लगाया गया है.
19- अंजली राजोरिया को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डूंगरपुर लगाया गया है.
20- प्रताप सिंह को मुख्य कार्यकारी अधिकारी भिवाड़ी इंडस्ट्री विकास प्राधिकरण अलवर लगाया गया है.
21- रिया केजरीवाल को सचिव नगर विकास न्यास अलवर लगाया गया है.

तहलका.न्यूज़