गंगापुर ( दिनेश चौहान )- भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री डॉ रतनलाल जाट के पुत्र पूर्व जिपस सुरेश चौधरी द्वारा सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ी पोस्ट को लेकर जैन समाज मे आक्रोश व्याप्त हो गया। जैन समाज ने आधे दिन तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और इसके बाद जैन समाज के लोगो ने कुंड चौक से मौन जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया औऱ सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट को लेकर चौधरी के कार्रवाई की माँग का मुख्यमंत्री के नाम का सहाड़ा तहसीलदार छगनलाल रैगर को ज्ञापन दिया। जैन समाज द्वारा दिये ज्ञापन में बताया कि पूर्व मंत्री डॉ रतनलाल जाट के पुत्र सुरेश चौधरी द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर जैन समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया।पोस्ट में समाज विशेष के लिए अपमानजनक, अभद्र ,भ्रामक, भड़काऊ,सामाजिक विद्वेषता फैलाने की नीयत से जानबूझकर की गई टिप्पणी से साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न हो रहा है और कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका बन सकती है।जैन समाज द्वारा इस आपत्तिजनक टिप्पणी की घोर निंदा करते हुए कठोर कानूनी कार्यवाही की माँग की गई। ज्ञापन देने के दौरान जैन समाज के सुरेश सिंघवी, लादुलाल पितलिया,प्रकाश महता, नवरतन हिरण, कैलाश महता, महावीर जैन, चमन लोसर,प्रकाश सुराणा, महेंद्र नोलखा, पवन कोठारी,राजेश रांका, राजू सरावगी,रोशनलाल गोखरु, विनोद पिछोलिया सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।