November 24, 2024
IMG-20201225-WA0014

जयपुर-भारतीय ग्रामीण डाक सेवक (संबद भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ एवं भारतीय मजदूर संघ) कर्मचारी संघ राजस्थान परिमंडल की कार्यकारिणी का अधिवेशन एवं बैठक आज जयपुर में आयोजित की गई।


सहायक महासचिव परिमंडल सचिव मालीराम स्वामी ने बताया कि ग्रामीण डाक सेवकों के सहयोग एवं संघर्ष और संघ के लड़ाई में सहयोग द्वारा आज भारतीय ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी संघ ने ग्रामीण डाक सेवकों की लड़ाई में सफलता हासिल की है।


मालीराम स्वामी ने बताया कि संघ के संघर्ष और ग्रामीण डाक सेवकों के सहयोग से इमरजेंसी लीव, वॉलंटरी डिस्चार्ज, ट्रांसफर फॉर जीडीएस, आईडी कार्ड, मेटरनिटी लीव महिला जीडीएस, स्कॉलरशिप जी पी एस के बच्चों के लिए, विभागीय कर्मचारी और जेडीएस के मध्य बोनस भेदभाव समाप्त, सर्किल कल्याण योजना के तहत ग्रामीण डाक सेवकों लोन की सुविधा, कंप्यूटर, लैपटॉप, मोटरसाइकिल, लोन की सुविधा, संघ की मांग पर खाली पद पर भर्ती प्रक्रिया बढी, वर्ष 2005 के शत-प्रतिशत अनुकंपा नियुक्ति के आदेश, जीडीएस की इच्छा अनुसार स्थान तरण नीति लागू, ग्रेजुएटी राशि 15000 रुपए, सामूहिक बीमा योजना 1000 से बढ़ाकर रुपए हुई, कोविड-19 के कारण मृत्यु होने पर ग्रामीण डाक सेवकों को दस लाख की मुआवजा राशि का प्रावधान यह सभी आदेश आपके सहयोग और संघर्ष के कारण प्राप्त हुए हैं।
मालीराम स्वामी ने बताया अब हमारा संघर्ष हमारी बची हुई संघर्ष करना है।


हमारी सरकार से मांग है की ग्रामीण डाक सेवकों को विभागीय करण का दर्जा दिया जाए, आर जे सिटी डिवाइस में जे पी पी बी मोबाइल का बीमा करवाया जावे एवं रखरखाव व मरम्मत का खर्चा बीमा कंपनी द्वारा वहन किया जाए, अनुकंपा नियुक्ति 2005 के आदेशनुसार दी जाए, जीडीएस टारगेट के नाम पर शोषण बंद किया जाए वह अन्य नियमित कर्मचारी की तरह समस्त कार्य निर्धारित किए जाए, पुट आफ ड्यूटी केस को रिव्यू करने की सीमा बढ़ाई जाए, 2 पद के शाखा डाकपाल के एक पद रिक्त होने पर मंडल डाटा व्यवस्था की जाए, जीपीएस के पीए व जीडीएस टू पोस्टमैन पदोन्नति के माननीय कोर्ट के निर्णय 18- 12- 2020 के निर्णय को लागू किया जाए, 11-10- 2020 एमटीएस की भर्ती निकाली उसका रिजल्ट शीघ्र निकाला जाए, आदि मांगे शीघ्र पूरी की जाए।
इस अवसर पर गौरी शंकर कुमावत सेवानिवृत्त अधीक्षक डाकघर, के. डी. जांगिड़ सेवानिवृत अधीक्षक डाकघर, आर.एस. शेखावत सेवानिवृत्त अधीक्षक डाकघर, दीनानाथ रूंथला महामंत्री बीएमएस प्रदेश महामंत्री, प्रदीप चौधरी बीएमएस जिलाध्यक्ष, सुशील गुप्ता बीएमएस जिला महामंत्री, अशोक कुमार शर्मा, आर मीणा प्रदेश महामंत्री एसटी एससी एसोसिएशन, बी. पी. कौशिक सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।


भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के पदाधिकारियों ने आए हुए सभी मेहमानों का साफा व माला एवं मोमेंटो देकर स्वागत कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर इंडस हॉस्पिटल मानसरोवर के हितेश पारीक द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए सभी आए हुए मेहमानों को मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया।

तहलका.न्यूज़