जयपुर:- आज वर्तमान कोरोना कालीन परिस्थितियों में संस्कृत शिक्षा विभाग के अध्यापकों के विषयगत ज्ञानवर्धन एवं आधुनिक शिक्षण तकनीक से परिचय करवाने के लिए एसएसआईईआरटी, जयपुर, संस्कृत शिक्षा विभाग राजस्थान एवं एडइंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में Interesting English Language Teaching for elementary level पर विशेष ऑनलाइन VC सत्र का आयोजन किया गया।
जिसमें लगभग 5400 से अधिक शिक्षक ऑनलाइन जुड़े रहे। edindia foundation की तरफ से शुभम और देबी सरकार ने अंग्रेजी विषय के प्रति विद्यार्थियों में रुचि जागृत करने की विभिन्न विधियों से सभी को परिचित करवाया।संस्कृत शिक्षा निदेशक दीरघराम रामस्नेही नें बताया कि कोरोना के इस विकट समय में अध्यापकों के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षणों से उत्साह का संचार होगा। ssiert उपनिदेशक मनीषी लालस ने बताया कि इस प्रकार के विषयगत प्रशिक्षण लगातार किए जाते रहेंगे।
संस्कृत शिक्षा के शिक्षकों को नवाचारों से अवगत कराने के लिए ssiert, महापुरा जयपुर अपना प्रयास जारी रखेगा।
डॉ.अमर सिह घाकड