जयपुर:- एक और जहां सरकार सामाजिक दूरी के नियम की पालना करने के लिए वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा अपने अधिकारियों की बैठक ले रही है। वहीं दूसरी ओर डाक विभाग इन नियमों की धज्जियां उड़ाने में लगा हुआ है।
एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश सचिव विनोद कुमार वर्मा ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस महानिदेशक एवं पोस्ट मास्टर जनरल जयपुर, को अखबारों की कटिंग सहित देकर डाकघर जयपुर देहात मंडल के अधीक्षक मनोहर लाल पीपलीवाल पर आरोप लगाया कि यह कोरोना संक्रमण के इस महामारी के दौर में कर्मचारियों को सैकड़ों की तादाद में बुलाकर मीटिंग कर रहे हैं। जहां पर ना तो मास्क और न सेनीटाइज का उपयोग किया जा रहा है।
5 माह बीत जाने के बाद भी ना तो पुलिस प्रशासन द्वारा और ना ही विभाग के द्वारा इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई बल्कि विभाग ने तो उन्हें इनाम देते हुए उनका तबादला जयपुर में ही एक अच्छी जगह पर कर दिया। विनोद कुमार वर्मा ने विभाग से मांग की है कि मनोहर लाल पीपलीवाल के खिलाफ कर्मचारियों की जान जोखिम में डालने की कार्रवाई करते हुए उनसे इसका जवाब मांगा जाए।
तहलका डॉट न्यूज़