November 24, 2024
IMG-20201204-WA0047

जयपुर-शनि पुष्य नक्षत्र 5 दिसंबर 2020 शनिवार को श्री दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम में बालाजी महाराज का स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज के सानिध्य में चमेली के तेल से अभिषेक किया जाएगा। तत्पश्चात दशरथ लिखित शनि स्तोत्र एवं वाल्मीकि सुंदरकांड का पाठ वैदिक विद्वानों के द्वारा किया जाएगा।हाथोज धाम के स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने बताया कि जिन जातकों को शनि की साढ़ेसाती एवं ढैया लगी हुई है उन्हें हनुमान जी महाराज के चमेली के तेल का अभिषेक करके पूजा अर्चन करने से लाभ प्राप्त होता है।

स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने बताया कि शनि का प्रकोप झेल रहे जातक हनुमान जी के वाल्मीकि सुंदरकांड का पाठ एवं जायफल हवन एवं दशरथ लिखित शनि स्तोत्र का पाठ करवाने से जातकों को शनि से कोई कष्ट नहीं होता अपितु हनुमानजी और शनि देव की कृपा प्राप्त होती है।हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने हेतु सिंदूर और चमेली के तेल का चोला शनि पुष्य नक्षत्र में चढ़ाने से कोर्ट कचहरी थाना फौजदारी या किसी भी रूप का व्यवधान शारीरिक व्याधि पीड़ा दुर्घटना से बचाव एवं लाभ प्राप्त होता है।शनि देव हनुमान जी महाराज के बाएं पैर की और विराजते हैं। जो जातक शनिवार को हनुमानजी की आराधना करता है हनुमान जी को तेल का अभिषेक कर काली गाय को गुड़ चारा खिलाता है। काले कुत्ते को दूध पिला कर तली हुई चीजों का दान करता है। ऊनी वस्त्र जरूरतमंद लोगों को दान करता है इन सभी उपाय करने से हनुमान जी व शनि महाराज जातक पर कृपा करके आशीर्वाद प्रदान करते हैं। और जातक को कार्यों में सफलता और विजय प्रदान करते हैं।शनिवार के दिन जो भी भक्त हनुमान जी की उपासना करता है शनि महाराज उसके जाने- अनजाने में किए गए पाप कर्मों को क्षमा कर देते हैं।