November 24, 2024
IMG-20201204-WA0013

उपखंड कार्यालय मैं गुरुवार को उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार के एम की अध्यक्षता में एसआईटी की बैठक संपन्न हुई बैठक में पुलिस प्रशासन एवं बजरी लीज धारकों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए बैठक प्रारंभ होते ही उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार के एम ने बताया कि रियांबड़ी से सर्वाधिक अवैध बजरी खनन की शिकायतों रात में प्राप्त हो रही वहीं पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा रात में कार्रवाई करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल कार्रवाई करने निकलते हैं रात के अंधेरे में सरकारी गाड़ियों के पीछे अवैध खनन बजरी वाले वाहन पीछे दौड़ आते हैं

और रात होने के कारण इस अपराधिक लोगों की पहचान करना भी मुश्किल होता है पुलिस एवं प्रशासन अवैध बजरी की कार्रवाई एवं शिकायत कारण आमजन के काम प्रभावित हो जाते हैं इस समस्या का तोड़ उपखंड अधिकारी ने सूर्य की रिया बड़ी की संसद बजरी लीज धार को द्वारा सुबह 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक ही बजरी खनन एवं रवाना जारी किया जाएगा रात 8:00 बजे बाद में किसी तरह का खनन नहीं होगा रात 8:00 बजे बात बजरी से भरे वाहन को अवैध बजरी खनन मानते हुए कार्रवाई की जाएगी !

तहलका न्यूज़ संवाददाता पवन कुमार सागर रिया बड़ी नागौर