November 24, 2024
IMG-20201127-WA0018

जयपुर आज प्रातः 10.30 से 12.15 तक कोरोनाकालीन परिस्थितियों में आधुनिक शिक्षण तकनीक की जानकारी एवं बालसुलभ शिक्षण विधियों से संस्कृत शिक्षा विभाग के अध्यापकों को परिचित करवाने हेतु राज.राज्य संस्कृत शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (SSIERT) महापुरा, जयपुर एवं एड इंडिया फाउण्डेशन के सहयोग से एक 90 मिनट की सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें सम्पूर्ण राजस्थान से संस्कृत शिक्षा के सभी (प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, प्रवेशिका, वरिष्ठ उपाध्याय) विद्यालयों के लगभग 2000 संस्था प्रधान एवं अध्यापक जुडे हुए थे। सेमिनार का शुभारंभ करते हुए संस्कृत शिक्षा निदेशक डाॅ. दीरघराम रामस्नेही ने समस्त अध्यापकों का आभार व्यक्त करते हुए ! ऐसे प्रशिक्षणों को गम्भीरता से लेने एवं वर्तमान परिस्थिति में विद्यार्थियों को शिक्षण से जोडे रखने का आव्हान किया। SSIERT उपनिदेशक डाॅ. मनीषी लालस ने संस्कृत शिक्षा मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग, निदेशक संस्कृत शिक्षा, एड इंडिया फाउण्डेषन एवं सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान कोविड-महामारी में हमारे संस्कृत विद्यालयों में E-CONTENT रूपी सामग्री ‘‘देववाणी एप‘‘ में पहले से मौजूद है तथा हमें आगे से इसमें सभी विषयों को जोडने की आवष्यकता है। सेमिनार का संचालन एड इंडिया फाउण्डेशन की ओर से बृजमोहन ईस्टवाल ने किया। कार्यक्रम में सी. पी. शर्मा, अग्निवेश शर्मा, योगेन्द्र दाधीच, देबी सरकार एवं जयदीप ने विषय विशेषज्ञों के रूप में अपनी उपस्थिति दी। सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान समस्त शिक्षक बडे उत्साह से जुडे रहे एवं विभिन्नि विषयों पर कमेंट द्वारा अपनी प्रतिक्रियाऐं भी दी।

डा . अमर सिह धाकड