November 24, 2024
IMG_20201124_091426

कश्मीर के बड़े हिस्से में सोमवार को इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई, जिसके कारण उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में तापमान में गिरावट आई. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सर्द हवाओं के बीच न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले 17 साल में नवंबर के महीने में दर्ज किया गया सबसे कम तापमान है.

वही राजस्थान में भी सोमवार को कड़ाके की ठंड रही. भीलवाड़ा और कोटा में कुछ जगह पर शीतलहर रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 24-25 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार है. तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है.

तहलका डॉट न्यूज़