देश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के बीच अच्छी खबर ये है कि जल्द ही भारत में भी कोरोना की वैक्सीन को मंजूरी मिलने वाली है. लेकिन यह वैक्सीन किस तरीके से सभी लोगों तक पहुंचे इसी बात को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक करेंगे.
यह बैठक आज सुबह और दोपहर में दो चरणो में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. पहले हिस्से की बैठक सुबह 10 बजे होगी, इसमें उन 8 राज्यों के मुख्यमंत्री ने हिस्सा लेंगे, जहां पर कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है. यह राज्य महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़,हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश होंगे. इन 8 राज्यों की बैठक में प्रधानमंत्री कोरोना से बचाव के उपाय और प्रबंधन पर बात करेंगे.
तहलका डॉट न्यूज़