November 24, 2024
IMG-20201109-WA0018

खाटू श्याम जी का मंदिर सात महीने बाद 11 नवंबर से खुलेगा। कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सोमवार को मंदिर कमेटी के साथ प्रशासन की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। बैठक में कोरोना गाइडलाइन की पालना व ऑनलाइन पंजीकरण के आधार पर ही श्रद्धालुओं को बाबा श्याम के दर्शन कराना तय हुआ है। स्थानीय लोगों के लिए अलग से दर्शन के अलावा रविवार, एकादशी और द्वादशी पर मंदिर के पट बंद रखने का भी फैसला हुआ है। बच्चे व बूढों को नहीं होंगे दर्शन कलेक्टर ने बैठक में निर्देशित किया कि गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुरूप 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों 60 साल से ऊपर के व्यक्तियों एवं पूर्व लक्षण वाले व्यक्तियों को प्रवेश पूर्णतया र्वजित रहेगा। मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। बिना मास्क वालों की व्यवस्था श्याम मंदिर कमेटी द्वारा की जाएगी। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मंदिर कमेटी की ओर से अलर्ट मोड पर एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी। मंदिर परिसर के पास ही दमकल भी सुनिश्चित की जाएगी। तीन दिन बंद रहेगा मंदिरफैसले के अनुसार रविवार, एकादशी व द्वादशी को अत्यधिक भीड़ की संभावना देखते हुए मंदिर कमेटी द्वारा इन दिनों में मंदिर को बंद रखा जाएगा।

सम्पूर्ण मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंस की पालना के लिए 2 गज की दूरी के लिए गोलों का निर्माण, समय पर समय पर सैनिटाइजिंग का कार्य एवं कोविड-19 की जागरूकता के संबंध में प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों से कमेटी द्वारा किया जाएगा। स्थानीय लोगों को एक घंटे होंगे दर्शनखाटूश्यामजी के स्थानीय लोगों को आधार कार्ड के माध्यम से प्रत्येक दिन मंदिर कमेटी द्वारा नियत 1 घंटे में दर्शन की व्यवस्था की जाएगी। मंदिर परिसर से बाहर र्पाकिंग व्यवस्था, मंदिर प्रवेश के लिए मार्ग का निर्धारण, सोशल डिस्टेंस एवं केंद्र सरकार की कोविड-19 गाइडलाइन की पालना उपखंड अधिकारी दांतारामगढ,़ अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका एवं खाटूश्यामजी पुलिस थाना द्वारा समन्वय स्थापित करते हुए सुनिश्चित की जाएगी। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी दांतारामगढ़ द्वारा श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य चिकित्सा संबंधित समस्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। मंदिर कमेटी खाटूश्यामजी द्वारा मंदिर प्रवेश मार्ग पर बैरिकेड की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन के दिशा निर्देशानुसार की जाएगी एवं पर्याप्त संख्या में सुरक्षा गार्डों की व्यवस्था की जावेगी। मंदिर कमेटी खाटूश्यामजी द्वारा यह सुनिश्चित किया जावे कि श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का पर्याप्त प्रचार-प्रसार हो एवं यह सरल व्यवस्था हो। बिना किसी बाधा के लगातार संचालित हो।

तहलका.न्यूज़