जयपुर-निगम नगर निगम मैं कल होने वाले महापौर चुनाव से पहले हॉर्स ट्रेडिंग का मामला सामने आया कांग्रेस पार्षद दशरथ सिंह ने सोमवार को इस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।पार्षद दशरथ सिंह ने एक वीडियो जारी कर कहा कि नगर निगम चुनाव में भाजपा को बहुमत नहीं मिलने पर गैर भाजपाई पार्षदों से संपर्क कर धनबल, बाहुबल से खरीदने की कोशिश कर रही है जिससे कि कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी के खिलाफ क्रॉस वोटिंग की जाए।पार्षद दशरथ ने कहा कि एक कार्यकर्ता ने उन्हें ऑडियो क्लिप उपलब्ध करवाइए इसमें पार्षदों से संपर्क कर उन्हें 25- 25 लाख रुपए व बोर्ड में चेयरमैन बनाने और गाड़ी दिलाने का ऑफर दिया जा रहा है। क्लिप ऑडियो में सिर्फ 25-25 की बात कही जा रही है ऐसे में माना जा रहा है कि पार्षदों को 25- 25 लाख रुपए का ऑफर दिया जा रहा है।भाजपा महापौर प्रत्याशी के पति ने ऑडियो को फर्जी बताया और कहा कि उसमें उसकी आवाज नहीं है।एसीबी ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
तहलका.न्यूज़