- राज्य के 11 जिलों के 42 नगरीय निकायों में 1520 वार्ड के लिए पहले चुनाव होंगे।
- जयपुर जिले की 10 नगर पालिकाओं में भी वोटिंग।
जयपुर:- राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के 11 जिलों की 42 नगरीय निकायों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है. कार्यक्रम के अनुसार इन निकायों में सदस्य पदों के लिए मतदान 11 दिसंबर, अध्यक्ष पद के लिए 20 दिसंबर और उपाध्यक्ष पद के लिए 21 दिसंबर को मतदान होगा. 1520 वार्डों के 2310 मतदान केंद्रों पर 12 लाख 75 हजार से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.
11 जिलों में जयपुर की 10 नगर पालिकाएं
चाैमू, सांभर, चाकसू, काेटपूतली, फुलेरा, शाहपुरा, विराटनगर, जाेबनेर, बगरू व किशनगढ़-रेनवाल
तहलका डॉट न्यूज़