राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे पूरे प्रदेश में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत आज खाद्य विभाग व प्रशासन की गंगापुर में हुई संयुक्त कार्रवाई से मिठाई विक्रेताओं में जोरदार हड़कंप मच गया। विभाग की टीमें जब बाजारों में अचानक निरीक्षण के लिए पहुंची तो धड़ाधड़ से एक के बाद एक मिठाई की दुकानों के शटर डाउन हो गए वहीं खाद्य विभाग ने मिठाई विक्रेताओं के गोदाम से सैंपल लिए हैं । जानकारी के अनुसार राजस्थान सरकार के निर्देश पर खाद्य विभाग व प्रशासन द्वारा आज गंगापुर में दोपहर 3:00 बजे बाद मिठाई विक्रेताओं के यहां अचानक निरीक्षण किया गया तो सभी मिठाई विक्रेताओं के शटर डाउन हो गए। इसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने खेतेश्वर जोधपुर मिष्ठान व छात्रावास कॉलोनी में जोधपुर मिष्ठान के गोदाम पर छापा डाला जहां पर मिठाइयों के सैंपल लिए गए वही मिठाई विक्रेताओं को मिठाई तैयार करने की दिनांक व गुणवत्ता के बारे में दुकान पर जानकारी प्रदर्शित करने के लिए निर्देशित किया गया। कार्रवाई के दौरान सहाड़ा तहसीलदार छगन लाल रेगर ,खाद्य निरीक्षक देवेंद्र सिंह , महेंद्र सिंह सहित प्रशासन व पुलिस के अधिकारी गण मौजूद थे।
गंगापुर ( दिनेश चौहान )