November 24, 2024
IMG-20201026-WA0017

अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा राजस्थान के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष *सुरेश बैराठी* ने मुख्यमंत्री राजस्थान एवं प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सीकर (राजस्थान) में एक नाबालिक मासूम गुड़िया के साथ हुए गैंगरेप के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि 26 नवंबर तक सीकर की नाबालिक मासूम गुड़िया के साथ हुए गैंगरेप के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया एवं आरोपियों को उचित सजा की कार्यवाही नहीं की गई तथा पीड़ित परिवार को न्याय एवं मुआवजा नहीं दिया गया तो संपूर्ण विश्वकर्मा समाज पहले जयपुर में उसके बाद दिल्ली में एक विशाल प्रदर्शन श्री राम आसरे विश्वकर्मा साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के नेतृत्व में करेगा तथा जनप्रतिनिधियों विधायकों एवं सांसदों का तथा विधानसभा एवं संसद का घेराव भी करेगा । जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन और सरकारों की होगी। *बैराठी* ने यह भी बताया कि 26 सितंबर को घटना की प्राथमिक सूचना रिपोर्ट( एफ आई आर) दर्ज करवा दी गई लेकिन 1 महीने के बाद भीआज तक मुख्य आरोपी गिरफ्तार नहीं किया जाना यह सरकार एवं प्रशासन की लापरवाही का द्योतक है बैराठी ने चेतावनी दी कि यदि 26 नवंबर तक हमें न्याय नहीं मिला तो विश्वकर्मा समाज को मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा।1 महीने तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण विश्वकर्मा समाज में आक्रोश व्याप्त है और यह आक्रोश कभी भी विशाल आंदोलन का का रूप ले सकता है!