September 25, 2024

जयपुर-दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम में स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज के सानिध्य में वाल्मीकि सुंदरकांड, दुर्गा सप्तशती के पाठ एवं भैरव और बगलामुखी देवी की विशेष पूजन अर्चन साधना आराधना का पिछले 9 दिन से नवरात्रि अनुष्ठान चल रहा था।

जिसका अभिजीत मुहूर्त में पूर्णाहुति आज रविवार दोपहर 12:15 बजे संपन्न हुई।आज भगवान राम दरबार को पंचामृत से अभिषेक करा कर नई पोशाक धारण करवाई और नव देवी स्वरूप कन्याओं को हाथोज धाम के स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने

स्वयं अपने हाथों से भोजन परोसा और नव दुर्गा को भेंट प्रदान कर आशीर्वाद ग्रहण किया।हाथोज धाम के स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने बताया कि यह नवरात्रा देश में कोरोना जैसी महामारी से जल्द छुटकारे के लिए विशेष रुप से अनुष्ठान के द्वारा दूर भगाने के लिए किया गया।

साथ ही देश में सुख समृद्धि की कामना की गई। स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने समस्त देशवासियों को दशहरा उत्सव वह महानवमी की बधाई प्रेषित की।