November 24, 2024
IMG-20201020-WA0002

विकास अधिकारी पंचायत समिति सहाड़ा डाॅ0 सुमन अजमेरा ने बताया कि संभागीय आयुक्त अजमेर के निर्देशानुसार पंचायत समिति सहाड़ा परिसर में 2 दिवसीय पेंशन, पालनहार शिविर का आयोजन किया गया। द्वितीय दिवस शिविर में 162 व्यक्तियों ने पंजीकरण करवाया। चिकित्सकिय मापदण्डो के अनुसार पात्र 78 विशेष योग्यजनों को प्रमाण पत्र जारी किया। 15 बच्चों को पालनहार योजना के आॅनलाईन फाॅर्म करवाए। 29 व्यक्ति सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में पात्र पाए गए। दिव्यांग शिविर के साथ साथ ग्राम विकास अधिकारियों की अल्पकालीन बैठक लेते हुए सभी को निर्देशित किया कि महानरेगा कार्याे पर प्रदर्शन बोर्ड आवश्यक रूप से बनाये जावें तथा केटेगिरी फाॅर के आवेदन बीपीएल, एससी, एसटी परिवारों के अधिक से अधिक तैयार कर स्वीकृत करावें। इसके साथ ही नरेगा अन्तर्गत जिन कार्याे को चलते हुए 2 वर्ष या उससे अधिक समय हो गया है, उनकी इसी माह में पूर्ण करवाकर उपयोगिता प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करें। इसके साथ ही विकास अधिकारी ने सभी ग्राम विकास अधिकारियों को वर्ष 2016-17 से अधूरे पड़े आवासों को इसी माह पूर्ण करने के निर्देश दिऐ। ग्राम पंचायत में मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी करते समय मृतक का राशन कार्ड से भी नाम हटाया जावें तथा पुरूष मृतक की मृत्यु होने पर उसकी विधवा पत्नि का पेंशन फाॅर्म भरवाकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना तथा बच्चे विधालय, आंगनवाड़ी में बच्चे अध्ययनरत हो तो पालनहार आवेदन तैयार करने के निर्देश दिये। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण के अन्तर्गत निर्मित राजस्व ग्रामों में सामुदायिक शौचालय व ग्राम पंचायत स्तर पर माॅडल शौचालयों में पानी की व्यवस्था की जावें, जहाॅ पानी की सुविधा नही है वहाॅ एफ.एफ.सी. मद से स्वीकृति जारी कर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जावें। शिविर का आयोजन पंचायत समिति सहाड़ा परिसर में नोडल अधिकारी उपखण्ड अधिकारी गंगापुर विकास पंचौली की अध्यक्षता व प्रभारी अधिकारी विकास अधिकारी पंचायत समिति सहाड़ा डाॅ0 सुमन अजमेरा के सानिध्य में आयोजित किया। साथ ही शिविर में तहसीलदार सहाड़ा छगनलाल रेगर, ब्लाॅक मुख्य शिक्षा अधिकारी सहाड़ा, ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी गंगापुर एवं समस्त ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी मौके पर उपस्थित रहकर अपने दायित्व का निर्वाहन गया। साथ ही जनप्रतिनिधियों ने भी अपने क्षैत्र के वंचित व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने में रूचि दिखाई।

गंगापुर ( दिनेश चौहान )