November 24, 2024
161

इन दिनों शहर में केवल चुनावी चर्चाएं ही हो रही हैं. हर गली मोहल्ले में देर रात तक जमे लोग चुनावी कयास लगा रहे हैं. पूरा शहर चुनावी रंग में रंगा नजर रहा है. इसके अलावा चुनावी बैनर, पोस्टर स्टीकर हर जगह लगे हुए नजर रहे हैं.नगरपालिकाचुनाव में इन दिनों निर्दलीय प्रत्याशी तख्ता पलट उम्मीदवारों के रूप में उभर रहे हैं.

निर्दलियों ने बढ़ाई पार्टी प्रत्याशियों की मुश्किलें

निर्दलीय और बागी प्रत्याशियों ने भाजपा-कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी है.जिसके चलते पार्टी के प्रत्याशियों को अप्रत्याशित नतीजों का सामना करना पड़ सकता है. जयपुर हैरिटेज वार्ड नंबर 38 में कांग्रेस-भाजपा का समीकरण निर्दलीय उम्मीदवार अनिल बोहरा बिगाड़ सकते हैं.तहलका.न्यूज़ के द्वारा किये गए एक सर्वे के अनुसार इस क्षेत्र में करीब 8 से 9 हजार वोटर है. तहलका.न्यूज़ सर्वे के अनुसार निर्दलीय अनिल बोहरा की दावेदारी ज्यादा मजबूत मानी जा रही है. उसका कारण उनका इसी क्षेत्र से होना साथ ही साथ वार्ड में उनकी बढ़ती सक्रियता के भी कई मायने हैं.

तहलका.न्यूज़