अजीतगढ/श्रीमाधोपुर भाजपा सरकार द्वारा पारित किसान विधेयक काला कानुन में किसान विरोधी कार्यों को लेकर कांग्रेस सेवादल ने उपखंड श्रीमाधोपुर क्षेत्र के अजीतगढ़ ब्लाॅक के गांव गढ़तकनेत में खाट पंचायत सभा कार्येकर्म का आयोजन करेकिया गया।*अजीतगढ ब्लाॅक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष मोहनलाल बुनकर व श्रीमाधोपुर ब्लाॅक सेवादल अध्यक्ष एडवोकेट सतवीर सिंह एवं पीसीसी पूर्व सचिव बालेन्दु सिंह* ने बताया की केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लाया गया किसान विधेयक देश के किसानों के लिए काला कानुन है, इस बिल में किसान विरोधी नीतियों की भरमार है, किसानों को भारी नुकसान है, बीजेपी ने अनाजों की एमएसपी निर्धारित नहीं करी है, एवं अनलिमिटेड स्टोर की स्वतंत्रता दी है जिसमें सिर्फ पैसे वाले सेठ ही अनाजों का भंडारण करने में सक्षम रहेंगे एवं मनचाही रेट में खाद्यान्न बेचेंगे इसका भार आम जन पर ही पड़ेगा।सभा मे उपस्थित गढ़तकनेत सरपंच राजेश नायक, ग्राम पंचायत बाजना राजाखेड़ा सरपंच रामसेवक सिंह निसाद, श्याम यादव, बनवारी लाल सैनी, दशरथ सिंह, बंशीलाल वर्मा, श्रवण, नवीन जयकर, गजानन्द, प्रभुदयाल, सोहनलाल, कालूराम, गणपत, रतनलाल, श्रवण लाल, महेश, नरेंद्र, मोतीराम, विजय, मोहित!
ज्ञान चंद तहलका डॉट न्यूज