गंगापुर पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक से विधायक सचिन पायलट आज सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे जहां पर गंगापुर कस्बे में नगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय हिरण की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार ढंग से स्वागत किया गया। इसके बाद पायलट सहाड़ा विधायक कैलाश त्रिवेदी के निधन पर रायपुर कस्बे में उनके निवास पर आयोजित शोक सभा में शामिल होने पहुंचे और वहां दिवंगत विधायक त्रिवेदी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की ।इसके बाद पायलट ने शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया इसके बाद पायलट राजसमंद जिले के लिए रवाना हो गए ।पायलट के दौरे के दौरान सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही।पूर्व उपमुख्यमंत्री व पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष का भीलवाड़ा दौरा गोपनीय था । जहा भीलवाड़ा जिले की सरहद में पहुंचने पर गुलाबपुरा, रायला, मांडल, भीलवाड़ा व कारोई में किसी जगह किसी कार्यकर्ता को पता नहीं होने के कारण कहीं पर भी स्वागत नहीं किया गया । भीलवाड़ा जिले में लगभग तीन लाख गुर्जर मतदाता है लेकिन सचिन पायलट के समर्थन में कहीं पर भी लोगों ने गोपनीय दौरा होने के कारण स्वागत करते हुए नहीं दिखे। वही भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी व जिले से एकमात्र कांग्रेश विधायक रामलाल जाट ने भी सचिन पायलट से दूरी बना ली है जो कही साथ नही दिखे। सचिन पायलट के साथ बाड़मेर से बायतु विधायक हेमाराम चौधरी, मसूदा से विधायक राकेश पारिक साथ थे । स्व कैलाश त्रिवेदी के निधन पर परिवार को ढाढस बधाने के बाद पायलट राजसमंद जिले के लिए रवाना हो गए।
गंगापुर ( दिनेश चौहान )