गंगापुर नगर पालिका के 25 वार्डो की आज जिला मुख्यालय पर वार्ड आरक्षण लॉटरी निकाली गई जिसके बाद संभावित उम्मीदवारों में कईयों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई तो कईयों के मायूसी हिस्से में आई ।जिला मुख्यालय पर निकाली गई वार्ड लॉटरी में वार्ड नंबर 1 सामान्य महिला , वार्ड नंबर 2 सामान्य ,वार्ड नंबर 3 अनुसूचित जनजाति पुरुष , वार्ड नंबर 4 सामान्य ,वार्ड नंबर 5 सामान्य महिला ,वार्ड नंबर 6 अन्य पिछड़ा वर्ग , वार्ड नंबर 7 अन्य पिछड़ा वर्ग , वार्ड नंबर 8 अनुसूचित जाति पुरुष ,वार्ड नंबर 9 सामान्य , वार्ड नंबर 10 सामान्य , वार्ड नंबर 11 ओबीसी महिला , वार्ड नंबर 12 सामान्य ,वार्ड नंबर 13 सामान्य ,वार्ड नंबर 14 अन्य पिछड़ा वर्ग ,वार्ड में 15 अनुसूचित जाति पुरुष ,वार्ड नंबर 16 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला ,वार्ड नंबर 17 सामान्य ,वार्ड नंबर 18 सामान्य महिला ,वार्ड नंबर 19 सामान्य महिला ,वार्ड नंबर 20 अनुसूचित जाति पुरुष , वार्ड नंबर 21 अनुसूचित जाति महिला , वार्ड नंबर 22 सामान्य ,वार्ड नंबर 23 सामान्य , वार्ड नंबर 24 अनुसूचित जाति , वार्ड नं 25 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए हैं। वार्डो की आरक्षण लॉटरी के बाद चुनाव लड़ने वाले संभावित उम्मीदवारों में अधिकांश वर्तमान पार्षदों के लिए राह आसान बनी हुई है लेकिन कई नए चेहरों द्वारा चुनाव मैदान में उतरने के सपने चकना चूर होते नजर आ रहे हैं क्योंकि उनकी जाति वर्ग का उस वार्ड से आरक्षण लॉटरी में नहीं निकल पाया है।
गंगापुर (दिनेश चौहान)