नागौर सांसद और आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल ने आज सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के रायपुर कस्बे में स्वर्गीय विधायक कैलाश त्रिवेदी के निवास पर आ कर श्रद्धा सुमन अर्पित की । भीलवाड़ा से रवाना होने के बाद सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जिस तरह से नागौर सांसद और आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल का भाजपा से जुड़े और जाट समुदाय के लोगों द्वारा किया गया भव्य स्वागत आगामी होने वाले विधानसभा के उपचुनाव में आरएलपी के प्रत्याशियों को सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से उतारने को जोड़कर देखा जा रहा है । दरअसल बेनीवाल ने भीलवाड़ा में हुई प्रेस वार्ता में कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए साफ तौर पर कहा कि गहलोत और वसुंधरा एक पार्टी बना ले आरएलपी अकेले ही राजस्थान में चुनाव लड़ेगी इसको लेकर यह कयास लगाया जा रहा है कि सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आने वाले उप चुनाव में आरएलपी अपना खुद का प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार सकती है। इसी को लेकर आज भाजपा के दिग्गज नेताओं और जाट समुदाय से हुई मुलाकात में दोनों पार्टियों में खलबली मची हुई है। आरएलपी लेता बेनीवाल द्वारा सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री डॉरतन लाल जाट और उनके पुत्र पूर्व प्रधान कमलेश चौधरी , पूर्व जिला परिषद सदस्य सुरेश चौधरी और उनकी पत्नी कमला देवी चौधरी से व्यक्तिगत मुलाकात को लेकर आगामी विधानसभा उपचुनाव में होने वाले राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर जोड़कर देखा जा रहा है , हालांकि राजस्थान में भाजपा और आरएलपी का गठबंधन बना हुआ है लेकिन राजनीतिक सियासत में कभी भी कोई राजनीतिक गठबंधन स्थाई रूप से नहीं हो सकता यह आने वाला वक्त ही बताएगा कि सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव में आरएलपी और भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन बना रहेगा या नहीं ? बेनीवाल का जिस तरह से सहाडा और रायपुर क्षेत्र में जाट समुदाय द्वारा या भाजपा के असंतुष्ट गुट द्वारा भव्य स्वागत किया गया उसको लेकर दोनों राजनीतिक पार्टियों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
गंगापुर ( दिनेश चौहान )