September 24, 2024

जयपुर-राजस्थान के डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने कहा कि रेप केस बढ़ने का मुख्य कारण आबादी, इंटरनेट, युवा और जिज्ञासा जैसे मुख्य कारण होते हैं। आपराधिक सामग्री भी काफी मात्रा में प्रसारित की जा रही है जो पूरी तरह वर्जित है। पुलिस ने अपने स्तर पर दर्जनों साइटों को हटाया है। साइटो को हटाने के बाद भी नई नई साइट बन जाती है।आपसी विवाद को निपटाने के लिए भी दुष्कर्म के क्रॉस केस दर्ज हो रहे हैं जो नया ट्रेंड बन रहा है। इसके कारण पीड़ित को भी न्याय मिलने में देरी होती है यह गंभीर मामला है।डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने कहा कि राजस्थान में हिंसक अपराध बढ़ रहे हैं इसके बहुत सारे कारण हो सकते हैं जिसमें जनसंख्या, बेरोजगारी और इंटरनेट से अपराधिक गतिविधियों की प्रेरणा लेना शामिल है। पुलिस इस पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित किया जाए और परिजनों को भी इस संबंध में समझाया जाना चाहिए कि इंटरनेट का उपयोग अच्छे कार्यों के लिए किया जाए।साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराधों की मॉनिटरिंग की जाएगी और निश्चित रूप से सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराधों पर लगाम लगाना बहुत जरूरी है।

तहलका.न्यूज़