September 24, 2024

शाहपुरा(जयपुर) यूपी के हाथरस में दलित समाज की बालिका मनीषा वाल्मीकि के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद जीभ काटने रीड की हड्डी तोड़ कर हत्या कर देने के जघन्य घटनाक्रम को लेकर बुधवार को क्षेत्र में आक्रोश गुस्से का माहौल देखने को मिला एक और जान लो घटनाक्रम के आरोपियों को शीघ्र फांसी दिए जाने की मांग कर रहे हैं वहीं यूपी की योगी सरकार द्वारा आधी रात को पीड़िता का शव जला देने के घटनाक्रम की कड़े शब्दों में निंदा की गई,भीम आर्मी शाहपुरा तहसील अध्यक्ष मनिंदर कुमार वर्मा बताया कि अपराध के इतने जघन्य घटना क्रम में पीड़िता के इलाज के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई में देरी की लापरवाही ने यूपी के योगी सरकार के काले चेहरे को पूरे देश के सामने प्रदर्शित किया

सरकार ने देर रात को सबूत मिटाने की कोशिश करते हुए पीड़िता के शव को 2:30 बजे अन्य में जला कर यह साबित कर दिया कि वह न्याय के साथ नहीं बल्कि दुष्कर्म अपराधियों को बचाने में जुटी हैघटना के 8 दिन बाद एफ आई आर दर्ज करना यह दर्शाता है कि अब मृतक पीड़िता को यूपी में न्याय नहीं मिल सकता ऐसे में राष्ट्रपति को दखल देते हुए विशेष न्यायालय का गठन कर चल सुनवाई करते हुए आरोपियों को फांसी के फंदे तक पहुंचाना चाहिए। और रणजीत ने यह भी बताया कि हमारी बहन को न्याय नहीं मिलता है तो हम सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे।

और जब तक मनीषा वाल्मीकि के हत्यारों फांसी नही दी जाती है तब तक सफाई कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे कोई काम नहीं करेगा,भीम आर्मी विधानसभा अध्यक्ष रणजीत कुमार मौर्य, महामंत्री नरेंद्र वाल्मीकि, उपाध्यक्ष सूरज गोठवाल, सुभाष कुलदीप, महासचिव खिलेंद्र, अध्यक्ष मनिंद्र वर्मा,सुरजभान, नाथावत वाल्मिकी,ओम ,राहुुल.

तहलका.न्यूज