गंगापुर कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बावजूद लोग सतर्कता बरतने पर ध्यान नहीं दे रहे है। ऐसा ही नजारा गंगापुर में क्रय विक्रय सहकारी समिति के दफ्तर में देखने को मिली जहाँ पर बीज खरीदने को लेकर सोशल डिस्टेंस भूल सैकड़ो किसानों का जमावड़ा लगा और अधिकांश किसान बिना मास्क लगाए हुए थे। बीज कम आने किसान अधिक आने के कारण एकबारगी तो हंगामे के हालात बन गए बाद में कस्बा चौकी प्रभारी रेवत सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुँचे और समिति में जमा किसानों को खदेड़ा। पुलिस ने बाद में बीज वितरण भी बंद करवाया। किसानों की मांग है कि सरकार को गाँवो की समितियों के माध्यम से ही बीज वितरण करवाना चाहिए ताकि एक जगह पर इतनी भीड़ जमा नही हो। बता दे समिति के दो कार्मिक कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके है। बाद में किसानों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी दिया।
गंगापुर ( दिनेश चौहान )