September 24, 2024

गंगापुर (दिनेश चौहान):- विकास अधिकारी पंचायत समिति सहाड़ा डाॅ0 सुमन अजमेरा ने आज दिनांक 24.09.2020 गुरूवार पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेगड़िया खेड़ा में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत सामुदायिक शौचालय एवं माॅडल शौचालय का निरीक्षण किया। वहां एलओबी व स्वच्छ भारत मिशन के निर्मित व निर्माणधीन शौचालय देखे एवं निर्माणधीन शौचालयों को मानक के हिसाब से समय पर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

निर्मित शौचालयों में प्रयुक्त गुणवत्ता देखने के साथ ग्रामीणें को शौचालय का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। शौचालय का उपयोग करने और खुले में शौच नहीं करने की सलाह देते हुए कहा कि खुले में शौच करने से कई तरह की बीमारियां फैलती है। शौचालयों का प्रयोग कर जिम्मेदार नागरिक का परिचय दें।
तत्पश्चात ग्राम पंचायत में कई जगहो पर लोगो द्वारा बिना मास्क लगाये पाये गये तथा दुकानों पर सोशल डिस्टंेसिंग की पालना नही की जा रही थी।

मौके पर बिना मास्क पाये लोगों से 200 रूपये तथा दुकानदारों से 500 रूपये जुर्माना वसूली कर रसीद काटी गई तथा उपस्थित लोगोे को सोशल डिस्टंेसिग की पालना मास्क लगाने एवं सेनेटाईज करने हेतु लोगो को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।

इस मौके पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार, खण्ड समन्वयक श्यामलाल भील, ग्राम विकास अधिकारी दिलीप चैधरी, ग्राम रोजगार सहायक श्रवणलाल शर्मा आदि मौजूद थे।

तहलका डॉट न्यूज़