September 24, 2024

बूंदी:-इंदरगढ़ के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की होनहार छात्रा जय श्री दीक्षित रिचेकिंग के बाद के पाटन ब्लाक में दूसरे स्थान पर आ गई है।

जानकारी के अनुसार दसवीं बोर्ड परीक्षा में साइंस में पहले छात्रा को 48 अंक मिले थे किंतु छात्रा के साथ परिवार और स्कूल स्टाफ को भी साइंस में सबसे अधिक अंक आने की उम्मीद थी। इस कारण साइंस की कॉपी की रिचेकिंग करवाई गई जिसमें 46 अंकों का इजाफा हुआ अब छात्रा के साइंस में 94 अंक हो चुके हैं।

पहले छात्रा के 87.86% अंक प्राप्त हुए थे जो अब 95.50% हो गए हैं। जय श्री दीक्षित अब केशोरायपाटन ब्लॉक में द्वितीय स्थान पर आ गई है छात्रा के अन्य विषयों में हिंदी में94, अंग्रेजी में 99 सोशल साइंस में 96 गणित में 99 संस्कृत में 91 अंक में प्राप्त किए छात्रा के पिता ओमप्रकाश शहर में प्रिंटिंग प्रेस का कार्य करते हैं जबकि माता ग्रहणी है। छात्रा को स्कूल परिवार के साथ शिक्षक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन प्रजापत एवं कांग्रेस नेता राजेंद्र गौतम ने बधाई दी।

तहलका. न्यूज़- मनोज प्रजापत