November 24, 2024
tehelka

पर्यटन एवं मेहमान नवाजी के लिए राजस्थान की राजधानी और गुलाबी नगर के नाम से विश्व में मशहूर सबसे बड़ा नगर जयपुर के परकोटा इलाके में आधुनिकता का संगम होने जा रहा है. शहर की प्राचीन बड़ी चौपड़ और छोटी चौपड़ अब मेट्रो स्टेशन के रूप में पहचानी जाएंगी.

मुख्यमंत्री 23 सितम्बर को दोपहर 12 बजे मेट्रो फेज वन बी का लोकार्पण करेंगे.ट्रेन बड़ी चौपड़ से चांदपोल के लिए रवाना की जाएगी. इसके बाद शाम को चार बजे से यात्राी बड़ी चौपड़ से मानसरोवर तक मेट्रो तक सफर का आनंद ले सकेंगे. परियोजना पर 1126 करोड़ रुपए की लागत आई है.

बड़ी चौपड़ से मानसरोवर के बीच की मेट्रो की दूरी 11.3 किमी हो जाएगी, जो 26 मिनट में तय होगी. यानी एक ट्रेन को आने-जाने में 52 मिनट लगेंगे. मेट्रो परियोजना पर 3149 खर्च किए गए हैं और इसको पूरा करने में 10 साल से अधिक का वक्त लगा है.

तहलका.न्यूज़