पावटा निकटवर्ती विराटनगर कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुबह शौचालय मे एक नवजात शिशु पाया गया। नवजात शिशु को शौचालय में देखकर अस्पातल प्रशासन मे हड़कंप मंच गया और पूरे परिसर मे चर्चा का विषय बन गया। सूचना पर विराटनगर पुलिस मौके पर पहुची है। घटना की सूचना मिलते ही नारी उत्थान संस्था की डाइरेक्टर उमा रत्नु भी मौके पर पहुची। वही नारी उत्थान संस्था की डाइरेक्टर उमा रत्नु ने कड़ा विरोद्ध जताते हुए कहाँ कि इस घटना से अस्पातल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। वही 8 घंटे से ज्यादा का समय हो गया लेकिन नवजात को जयपुर रेफर नहीं किया गया क्योंकि यहां इस तरह की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है।