September 24, 2024

गंगानगर-जमीदारा पार्टी के प्रणेता उद्योगपति और दान दाता बी डी अग्रवाल का सोमवार को मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया। बी डी अग्रवाल पिछले दिनों गिरने से घायल हो गए थे। जयपुर के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था लेकिन इसी दौरान वह कोरोना के भी शिकार हो गए।कोरोना संक्रमण होने के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ इस कारण उन्हें गुरुग्राम में स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बी डी अग्रवाल उस वक्त चर्चा में आए जब उन्होंने गंगानगर में मेडिकल कॉलेज के लिए एक सौ करोड़ का चेक भेंट किया।बी डी अग्रवाल ने जमीदारा पार्टी के नाम से एक राजनीतिक पार्टी का गठन किया जिसने पिछले विधानसभा चुनावों में चुनाव लड़ कर 2 विधायकों को विधानसभा पहुंचाया। उनका अंतिम संस्कार आज शाम गंगानगर में किया जाएगा।

तहलका. न्यूज़