राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस अधिकारियों को संगठित अपराध करने वाले गिरोहों के खिलाफ लॉकडाउन के बाद की परिस्थितियों में फिर से विशेष अभियान चला कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा, ‘‘जब माफिया समाप्त होता है, तो जनता में शासन के प्रति विश्वास बढ़ता है. इसलिए प्रदेश में भू-माफिया, शराब, बजरी, अवैध खनन और रॉयल्टी से जुड़े तमाम प्रकार के माफिया के खिलाफ पुलिस कार्रवाई एक बार फिर जमीन पर दिखना चाहिए, जिससे लोगों में प्रशासन और पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े.