November 24, 2024
tehelka

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस अधिकारियों को संगठित अपराध करने वाले गिरोहों के खिलाफ लॉकडाउन के बाद की परिस्थितियों में फिर से विशेष अभियान चला कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा, ‘‘जब माफिया समाप्त होता है, तो जनता में शासन के प्रति विश्वास बढ़ता है. इसलिए प्रदेश में भू-माफिया, शराब, बजरी, अवैध खनन और रॉयल्टी से जुड़े तमाम प्रकार के माफिया के खिलाफ पुलिस कार्रवाई एक बार फिर जमीन पर दिखना चाहिए, जिससे लोगों में प्रशासन और पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े.