- आज देशभर में मेडिकल एंट्रेस टेस्ट नीट एग्जाम होगा
- स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं
- एडमिट कार्ड में दिए टाइम स्लॉट के अनुसार स्टूडेंट्स को सेंटर पर पहुंचना होगा
जयपुर: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से रविवार को मेडिकल एंट्रेस टेस्ट नीट एग्जाम होगा. इस बार नीट एग्जाम के लिए 15 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. नीट 2020 एंट्रेंस की परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक, जबकि दूसरी शिफ्ट परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.
परीक्षा के लिए एनटीए की ओर स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी किया गया है जिसे हर स्टूडेंट को फॉलो करना होगा. सेंटर पर स्टूडेंट्स कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, घड़ी और ज्वैलरी नहीं ले जा पाएंगे पेरेंट्स सेंटर से 100 मीटर पहले स्टूडेंट को वाहन से छोड़कर जा सकेंगे. हर स्टूडेंट्स की सेंटर पर विडियोग्राफी होगी. एडमिट कार्ड में दिए टाइम स्लॉट के अनुसार स्टूडेंट्स को सेंटर पर पहुंचना होगा.