November 24, 2024
IMG-20200907-WA0005

गंगापुर में राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के बैनर तले शिक्षकों ने आज सरकार द्वारा वेतन कटौती के आदेश का विरोध जाहिर करते हुए एसडीएम विकास पंचौली को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में शिक्षकों ने बताया कि सरकार ने पुलिस व चिकित्सा कर्मियों को छोड़कर शिक्षकों सहित शेष कर्मचारियों से उनकी बिना सहमति के ही प्रतिमाह वेतन कटौती के मनमाने आदेश जारी किए हैं । अधीनस्थ शिक्षकों के वेतन से 1 दिन तथा शिक्षा अधिकारियों के वेतन से 2 दिन प्रतिमाह की वेतन कटौती की जाएगी । यह कटौती अनिश्चित अवधि तक होगी साथ ही कार्मिकों के उपार्जित अवकाश के नकदीकरण पर भी रोक लगा दी गई है। कोरोना संकट प्रारंभ होते ही राज्य कर्मचारियों के वेतन से एक से लेकर 5 दिन तक के वेतन की कटौती पूर्व में ही कर दी गई थी जिसे राज्य कर्मचारियों ने अपना कर्तव्य समझते हुए सहर्ष स्वीकार किया था साथ ही मार्च 2020 के वेतन से 16 दिवस का वेतन स्थगित किया हुआ है। राज्य सरकार की मनमानी एवं निरंकुश आदेशों से संपूर्ण शिक्षक व कर्मचारी वर्ग में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन देते समय राजस्थान शिक्षक संघ( राष्ट्रीय ) अध्यक्ष गोवर्धनलाल स्वर्णकार, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह चूंडावत, कोषाध्यक्ष प्रह्लाद राय तेली, अनिल कुमार शर्मा, गोपाल लाल शर्मा, सत्यनारायण सिंह, सुशील टाँक,रामसहाय भदादा,रामेश्वर खटीक,सावन टेलर,दीपक मौजूद थे।

गंगापुर ( दिनेश चौहान )