आखिर कब होगा महाविद्यालय सरकारी
नैनवां महाविद्यालय को सरकारी करने के लिए छात्र छात्राओं ओर क्षेत्र की जनता कई वर्षों से सरकारी करने के लिए कई बार धरना प्रदर्शन, नैनवां तहसील के हर गांव मे तीरंगा यात्रा भी निकाली गई। वही हर बार चुनाव मे महाविद्यालय को मुद्दा बनाकर राजनीति कि गई ओर हर बार जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की जनता से महाविद्यालय को सरकारी करने का भरोसा दिया था, लेकिन चुनाव के बाद महाविद्यालय को सरकारी करने का मुद्दा ठंडे बस्ते मे डाल दिया गया।
इस बार क्षेत्र के लोगो ने क्षेत्र के विधायक के सरकार मे मंत्री बनने पर आस लगाई की आबादी महाविद्यालय सरकारी होगा। लेकिन सरकारी के आदेश जारी कर वापस एक महीने मे स्ववित्तपोषित करने से अब मंत्री पर से जनता का भरोसा उठ चुका है।
बुंदी जिला की तहसील नैनवां से
रिपोर्टर रवि कुमार ढ़ाका/
निशांत सिंह