जीला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि कस्बा गंगापुर सिटी में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने व बेचने वालों पर कठोर कार्रवाई करने के लिए गंगापुर सिटी के सभी थाना अधिकारी को निर्देशित कर रखा है इसी के तहत आज 1 सितंबर 2020 को गंगापुर सिटी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा व्रत अधिकारी कालूराम मीणा के निर्देशन में थाना अधिकारी दिग्विजय सिंह द्वारा मय जाप्ता के दौरान गस्त दूध की डेरी के पास नाकाबंदी कर रहे थे तभी अचानक एक बलेनो गाड़ी आर.जे. 25 सी ए 8342 जिसमें तो अभियुक्त बैठे दिखाई दिए चालक सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम जगदीश पुत्र घनश्याम जाति ब्राह्मण उम्र 40 साल निवासी शिवपुरी भी गंगापुर सिटी थाना उदेई मोड़ व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम रमेश उर्फ फोटू पुत्र रामजीत जाति गुर्जर उम्र 35 साल निवासी सालोदा थाना होना बताया संदिग्ध होने पर तलाशी ली गई तो फोटू उर्फ रमेश के पास 90 ग्राम शुद्ध स्मैक मिली तथा जगदीश के पास 60 ग्राम शुद्ध स्मैक मिली इस तरह दोनों से कुल 150 ग्राम स्मैक बरामद की गई जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपए है ।
दोनों मुलजिम को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान थानाधिकारी थाना वजीरपुर द्वारा किया जा रहा है।
दोनों मुलजिम से पूछताछ कर बताया कि उक्त दोनों कई दिनों से गंगापुर सिटी पर आसपास के क्षेत्रों में स्मैक की सप्लाई का कार्य करते हैं रमेश और फोटू गुर्जर ने बताया कि इसमें काफी मुनाफा है इस कारण उसने कुछ ही समय में एक बलेनो गाड़ी भी खरीद रखी है थानाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि इस समय स्मैक बेचने वालों के खिलाफ अभियान चला रखा है जिसके तहत कई दिनों से पुलिस उक्त दोनों शक्सो पर पैनी नजर रखे हुए थी उक्त स्मैक गंगापुर सिटी के पढ़े-लिखे सैकड़ों नौजवानों में उपयोग के लिए बेची जाने वाली थी लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें धर दबोचा मुलजिम मान के कब्जे से मिली एक बलेनो गाड़ी को जब तक इनसे स्मैक लाने व बेचने बाबत गहनता से पूछताछ की जा रही है
उक्त टीम द्वारा की गई कार्रवाई में शामिल दिग्विजय सिंह पुलिस निरीक्षक थाना अधिकारी, राम लखन हेड कांस्टेबल, ऋषिकेश कांस्टेबल, राजमल, अब्दुल कलाम, लक्ष्मीनारायण, धारा सिंह चालक आदि के द्वारा कार्रवाई की गई।
गंगापुर सिटी
रिपोर्टर सलीम खान / रवि कुमार ढ़ाका