September 22, 2024

पूरा विश्व कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है और भीलवाड़ा जिले के गंगापुर इलाके में भी कोरोना का कहर बरपा हुआ है और सरकारी कारिंदे लगातार जागरुकता बरतने के साथ में अवहेलना करने वाले लोगों से जुर्माना वसूलने की कार्यवाही को अंजाम दे रहे हैं लेकिन गंगापुर के सहाड़ा चौराया पर वृन्दावन कॉलोनी में रहने वाले प्रभावशाली लोगों ने कोरोना गाइडलाइंस को ठेंगा दिखाकर गणेशोत्सव में जमकर गुलाल उड़ाया और डाँस किया । इन प्रभावशाली लोगों ने रात में डांडिया पर भी नृत्य किया। ताज्जुब तो इस बात का है कि इसी कॉलोनी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ राजेश भारद्वाज का भी निवास है और इसी कॉलोनी में एक महिला पूर्व में कोरोना संक्रमित रह चुकी है जिसके चलते 14 दिनों तक कॉलोनी को बंद किया गया था। इन प्रभावशाली लोगों ने सभी धार्मिक आयोजन पर पाबंदी होने के बावजूद गंगापुर पुलिस थाने के नजदीक से गणेश प्रतिमा का धूमधाम से जुलूस निकाला लेकिन किसी भी खाकीधारी ने इनको टोका तक नही। इस कॉलोनी में भाजपा से जुड़े वरिष्ठ नेता पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश टाँक, भाजपा के पूर्व पार्षद विनोद लढा, पूर्व महामंत्री सुरेश तिवाड़ी जैसे जिम्मेदार लोग रहते है और इन्होंने अन्य कॉलोनीवासियों के साथ में धार्मिक अनुष्ठान भी किया और गणेशोत्सव में जश्न का आनंद उठाया। शहर में इस तरह का कोई आयोजन आम आदमी की तरफ तो पुलिस किस तरह का बर्ताव करती वो लॉक डाउन झेल चुके आमजन ही समझ सकते हैं लेकिन इन प्रभावशाली लोगों के सामने कानून बौना साबित होता नजर आया।इस आयोजन को लेकर शहर में जोरदार चर्चा हो रही है।
इनका कहना है- ” मेरी तो कल पूरे दिन मांडलगढ़ में ड्यूटी थी, मुझे आयोजन का पता नही है, अब पता करता हूँ।”
डॉ राजेश भारद्वाज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सहाड़ा.

गंगापुर( दिनेश चौहान )