December 27, 2024
IMG-20200901-WA0051
  • पुलिस-धरनार्थियों के बीच हुई बहस,
  • समझाइश ओर आश्वासन के बाद समाप्त किया गया धरना

बिजली बिलों में भारी वृद्धि के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। इसी क्रम में आज डीडवाना में युवा नेता हाकम अली देशवाली के नेतृत्व में अनेक उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के बाहर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया।

धरने के दौरान उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि कोरोना काल जैसे संकट के दौर में भी भारी भरकम दरों के बिजली बिल जारी करना जनता पर कुठाराघात है। उपभोक्ताओं ने कहा कि जहां एक और कोरोना के कारण देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है ओर आम आदमी का आर्थिक प्रबंधन गड़बड़ा गया है।

इस संकट के कारण लोगों के रोजगार और व्यापार प्रभावित हो गए हैं, तो लाखों लोग बेरोजगार हो चुके हैं। इन हालातों में विद्युत निगम की ओर से भारी भरकम राशि के बिल वितरित कर उनसे भारी स्थाई शुल्क और ऑडिट के नाम पर वसूली की जा रही है, जो उचित नहीं है। ऐसे में बढ़ाई गई राशि को वापस लिया जाए और वास्तविक विद्युत उपभोग की राशि ही जमा की जाए।

इस दौरान धरनास्थल पर पुलिस भी पहुंच गई और उपभोक्ताओं को धरना समाप्त करने को कहा, इस बात को लेकर उपभोक्ताओं की पुलिसकर्मियों से बहस भी हो गई। हालांकि बाद में समझाइश के बाद धरना समाप्त कर दिया गया।

डीडवाना, राज.
रिपोर्टर रवि कुमार ढाका /
आशीफ खांन